नाम : गीता भाटिया
पति का नाम : सुदेश कुमार भाटिया
जन्म तिथि : 13 अप्रैल
जन्म स्थान : ऋषिकेश, उत्तराखंड
शिक्षा : B.Sc., M.A (अर्थशास्त्र)
अभिरुचि : कविता लिखना
सम्प्रति : स्वतंत्र लेखन
लेखिका परिचय
गीता भाटिया का जन्म (उत्तर प्रदेश) जो अब उत्तराखंड के नाम से जाना जाता है के ऋषिकेश शहर में 13 अप्रैल 1954 में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री खेमचंद भाटिया एवं माता श्रीमती संतोष भाटिया था। उन्होेंने देहरादून के M.K.P. कालेज से B.Sc. तत्पश्चात M.A अर्थशास्त्र की परीक्षा उत्तीर्ण की।
शादी के बाद वह दिल्ली स्थानांतरित हो गई पति का नाम श्री सुदेश कुमार भाटिया दिल्ली के एक व्यवसायी है।
लिखने का शौक कालेज से ही शुरू हो गया था कालेज पत्रिका में भी रचनाएँ प्रकाशित होती रही।
उनकी अब तक चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं सभी एमेजोन पर उपलब्ध हैं।