पिता का नाम – स्व. श्री रतन लाल अग्रवाल
जन्म तिथि – 28 जून, 1950
जन्म स्थान – चंदौसी (उ. प्र.)
शिक्षा – बी.एससी, एम.ए. (अर्थशास्त्र), बी एड.
अभिरुचि – लेखन
सम्प्रति – ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स से वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त
परिचय
’लय और लहरें’, ‘एक फूल तुम’, ‘यही सच है प्रणय’, ’पारिजात हूँ मैं’, ’तुम कहो तो सही’ आदि के रचयिता, कवि ग़ज़लकार, गीतकार, गीतिकाकार, मुक्तककार लव कुमार ‘प्रणय’ जी हिंदी एवं उर्दू के सशक्त हस्ताक्षर हैं। उनकी ख्याति मात्र काव्य सर्जक की ही नहीं है, वे मृदुल अभिव्यंजना के अनोखे चितेरे भी हैं। आपकी रचनाएं यथा गीत, गीतिका, ग़ज़ल, मुक्तक, माहिया आदि के अवलोकन से पता चलता है कि ‘प्रणय’ जी का मूल स्वर पारंपरिक है। उनकी रचनाओं में प्रेम है, सामाजिक सरोकार है, प्रतिबद्धता है, चिंतन है, राष्ट्र भक्ति है और भाव-भूमि पर सजी सार्थक कविता का लालित्य भी है। कम शब्दों में बड़ी बात कहने की कला उन्हें भरपूर आती है। उनकी रचनाओं में विषयों की विविधता और शिल्प की कसावट देखते ही बनती है। उनके अब तक सात काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं तथा अनेक साझा संकलन में रचनाएं संकलित व प्रकाशित एवं आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों से प्रसारित हैं।
प्रणय जी ने साझा काव्य संकलन ”संकल्प के स्वर” व कई स्मारिकाओं का संपादन भी किया है। प्रणय जी को अनेक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है कुछ प्रमुख सम्मान- गीतिका विभूषण सम्मान एवं गोपाल सिंह नेपाली मुक्तककार सम्मान (युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, नई दिल्ली), पं रामानुज त्रिपाठी स्मृति गीतिका श्री सम्मान (सुल्तान पुर), मुक्तक रत्न सम्मान (मुक्तक लोक, लखनऊ), कविता लोक- गीतिका सौरभ सम्मान (लखनऊ), काव्य सिन्धु सम्मान (अधूरा मुक्तक, लखनऊ), कुण्डलिनी लोक सारस्वत सम्मान लखनऊ, शिखर श्री सम्मान अलीगढ़ आदि।
प्रकाशित पुस्तकें
ज़िन्दगी मुस्कुराएगी
वीडियो गैलरी
लेखन
आज बिछुड़े हुए मिलायें हम
बाग खुशियों के फिर लगायें हम
भूल से भी इधर उधर की कर
दिल किसी का नहीं दुखायें हम
हर तरफ़ ग़म के मेघ छाये हैं
आओ मिलकर इन्हें हटायें हम
तम ही’ तम का जहाँ पे डेरा है
इक दिया तो वहाँ जलायें हम
उनकी बस्ती में सिर्फ़ नफ़रत है
प्यार का इक शहर बसायें हम
बाद मुद्दत के तुम मिले हमको
क्यों न इक प्रेम गीत गायें हम
वक़्त कैसा भी आए जीवन में
फर्ज़ सारे ’प्रणय’ निभायें हम
(2122 1212 22)
संपर्क
- l.k.agrawal10@ gmail.com
- WhatsApp - Click To Chat
- Call Me: +91-9690042900
- Visit Facebook Profile
- Visit YouTube Channel
- ’रतन दीप’, के-17,ज्ञान सरोवर कॉलोनी,अलीगढ़(उ. प्र.) 202001
बहुत बहुत बधाई आदरणीय गुरुदेव💐💐💐