नाम : माधवी शंकर
पति का नाम : हिमांशु शंकर
जन्म तिथि : 8 नवम्बर 1981
जन्म स्थान : फतेहपुर
शिक्षा : एमएससी, माइक्रोबायोलॉजी
अभिरुचि : साहित्य, संगीत
सम्प्रति : स्वतंत्र लेखन
लेखिका परिचय
लेखिका का पूरा नाम माधवी शंकर है, इनका जन्म फतेहपुर जिले में 1981 में हुआ और फिर इन्होंने पिताजी के साथ कई शहरों में रहकर शुरुआती शिक्षा प्राप्त की। इनके पिताजी का नाम सुरेश चंद्र है और न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। मां सरलादेवी जो कि एक धार्मिक महिला है।
इन्होंने ग्रेजुएशन लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला डिग्री कॉलेज से तथा पोस्ट ग्रेजुएशन कानपुर विश्वविद्यालय से एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में संपन्न किया। फिर कुछ वर्ष तक शिक्षण कार्य भी किया।
पिता जी का साहित्य में विशेष रुझान है। ग़ज़ल के प्रति इनका आकर्षण बढ़ा और जगजीत सिंह जी और गुलाम अली साहब की गई हुई ग़ज़ल सुनी।
लिखने के प्रति रुझान हमेशा से ही था परन्तु वह डायरी के पन्नों तक सीमित रहा। कुछ वर्षों से अपनी बात सबके साथ साझा की और प्रोत्साहन मिलने पर यह सिलसिला आगे बढ़ा।
प्रतिनिधि रचना
वही तड़प वही चाहत का सिलसिला होगा
दिलों का खेल पुराना है,क्या नया होगा
ख़ुदाया ज़ीस्त इसी इक उमीद पर काटी
मेरे भी हक़ में कभी तेरा फैसला होगा
तुम्हारा साथ रहेगा जो उम्र भर यूं ही
मेरी तमाम दुआओं का वो सिला होगा
ये जावेदानी मुहब्बत यूं ही नहीं होती
पुराना रब्त कोई रूहों का रहा होगा
शजर का शौक़ है साया अता करे सबको
जो छांव मुझको भी देगा, तो क्या नया होगा
सम्पर्क
फोन : 9971059791
ईमेल : lata.madhu@gmail.com
पता : SA-502, गुल मोहर टॉवर, सेक्टर 6, चिरंजीव विहार, गाज़ियाबाद
आपका परिचय पढ़कर अच्छा लगा माधवी जी।
test comment