शब्दांकुर प्रकाशन

safalta ki yatra

सफलता की यात्रा

लेखक : के शंकर सौम्य

आज के दौर में समय बहुत तेज़ी से भाग रहा है। कामयाबी की दौड़ में युवक बहुत कठिन परिश्रम और संघर्ष से भरा जीवन जी रहे हैं। हर व्यक्ति कुछ बड़ा या खास करना चाहता है। एवरेज जीवन से तो सभी को नफरत सी होती जा रही है। ऐसे में सभी के सर पर अपार धन कमाने और फिर ठाठ से लक्ज़री जीवन जीने का भूत सवार है। इस अंधी दौड़ में लोग बिना सोचे दौड़ रहे हैं। यहाँ पर एक बात बता दूँ कि धन कमाना या लक्ज़री जीवन जीना कोई बुरी बात नहीं है। समस्या तो ये है कि धन कमाने के लिए या जीवन में सुपर सक्सेसफुल होने के लिए जिन आधारभूत चीजों की आवश्यकता होती है, उनके विषय में आज के युवा बहुत की कम जानते हैं और यदि जानते भी हैं तो केवल जानते ही हैं, उन्हें जीवन में उतारने का प्रयास नहीं करते। दरअसल किसी भी जगह पहुँचने से पहले आपके पास वहाँ पहुँचने का प्लान होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर अगर आपको गुजरात जाना है तो आपके पास प्लानिंग होगी कि बस, ट्रेन या हवाई जहाज कैसे जायेंगे, कहाँ ठहरेंगे, क्या-क्या ज़रूरी सामान रखना होगा आदि। लेकिन समस्या यह है कि हम दो-तीन दिन की यात्रा के लिए तो पूरी प्लानिंग लेकर चलते हैं जबकि सम्पूर्ण जीवन की यात्रा की कोई प्लानिंग हमारे पास नहीं होती। आज के नौजवान जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, उनसे अगर पूछ लिया जाय कि क्या करना चाहते हैं तो 10 में से 8 लोग कहते हैं कि ये तो अभी सोचा ही नहीं कि क्या करना है, पर कुछ बड़ा करना है। और जिन लोगों ने सोच भी रखा होता है तो उसे आगे क्रियान्वित करने की कोई योजाना या स्किल उनके पास नहीं होती। दोस्तों इस तरह से हम केवल अपना कीमती समय नष्ट कर रहे हैं। अगर आपको भी जीवन में कुछ बड़ा करना है तो सबसे पहले ये तय कीजिये कि आख़िर करना क्या है। उसे जीवन का एक लक्ष्य बनाइये। उस लक्ष्य तक पहुँचने की समय सीमा तय कीजिये। कैसे पहुँचा जाएगा, इसके बारे में भी सारी योजनाएं लिखिए। और सबसे ज़रूरी बात- अर्निंग से पहले लर्निंग की ज़रूरत होती है। जो भी आपका लक्ष्य है, उससे सम्बंधित जितनी भी अधिक से अधिक जानकारी आप हासिल कर सकते हैं, करें। और लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाना शुरू कीजिये। देखियेगा, एक दिन आप स्वयं को सफलता के शिखर पर पाएँगे। मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।

शेयर करें
4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Register!
Menu