शब्दांकुर प्रकाशन

UPENDRA SINGH

Full Name : UPENDRA SINGH
Father’s Name : DURGA PRASAD
Date Of Birth : 1991-07-05
Birth Place : SIRSAGANJ
Current City : JORHAT ASSAM
Education : M.Sc (Physics), M.A. (Clinical Psychology), M.Ed, NET, PGDGC, PGDADHD, PGDCBT, PGDAA
Interests : Writer
Occupation : COUNSELLOR PM SHRI SCHOOL JNV JORHAT ASSAM


About Author :

उपेन्द्र सिंह, PM SHRI School JNV Jorhat में परामर्शदाता के रूप में कार्यरत हूँ। मेरी शैक्षिक पृष्ठभूमि भौतिकी तथा क्लिनिकल साइकोलॉजी में परस्नातक है, और मैंने स्ट्रेस मैनेजमेंट, और इमोशनल इंटेलिजेंस में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मुझे लेखन का शौक बचपन से ही रहा है। मेरी कविताएं और लेख प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं।


Representative Work :

इमोशनल इंटेलिजेंस की ये अनमोल कहानी,
दिल से दिल की राह को देती है निशानी।
सिर्फ अपने मन को समझना नहीं,
हर चेहरे के पीछे की छुपी दास्तां को पढ़ना है सही।

जब खुशियाँ छलकें, तो बस यूँ ही न बह जाना,
और ग़म में खोकर, खुद को न बिखराना।
संयम और समझ का मिले जब संग,
तभी रिश्तों में जुड़े दिल से दिल का रंग।

इमोशनल इंटेलिजेंस से होता है वो एहसास,
जिससे जुड़ते हैं हम हर मन के पास।
हर भावना का सम्मान करना सिखाता है ये,
खुद से पहले दूसरों का दर्द समझाता है ये।

ना हो गुस्से का तूफान, ना हो अति का बहाव,
संवेदनाओं को समझे, थामे एक ठहराव।
दूसरों की ख़ुशी, दूसरों का ग़म अपनाना,
इसी में है इमोशनल इंटेलिजेंस का ठिकाना।

जो इस कला में माहिर है, वो कभी न हो अकेला,
रिश्तों की डोर थामे, बने वो सबका सहारा।
भावनाओं की बुनियाद पर जीवन की ये राह,
इमोशनल इंटेलिजेंस है वो जादू, जो जोड़े हर दिल का साथ।

सम्पर्क

Phone No : 9058861840
Email  : upendrasingh277@gmail.com
Address : JADON SADAN MAIN CHAURAHA ETAWAH ROAD SIRSAGANJ DIST FIROZABAD UTTAR PRADESH

 

शेयर करें
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Register!
Menu