Full Name : Vikas Bharti
Father’s Name : Ramesh Kumar
Date Of Birth : 1988-05-19
Birth Place : Kaithal
Current City : Noida
Education : MA Hindi/MA History/B.ed
Interests : Reading/Writing/Travelling
Occupation : Teacher
About Author :
मेरा नाम विकास है और मेरा जन्म हरियाणा राज्य के कैथल जिले के छोटे से आंचलिक क्षेत्र में हुआ। मेरी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भी वहीं पर हुई। मेरे पिता जी शिक्षा-विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत रहे और इन दिनों सेवानिवृत्त होकर कुछ सामाजिक कार्यों में अपना समय समर्पित कर रहे हैं। मेरी माता जी गृहिणी हैं और उनके जीवन का मुझ पर अत्यधिक प्रभाव रहा है। मैं अध्ययन-अध्यापन से जुड़ा हुआ हूं और इन दिनों नोएडा के ‘द खेतान स्कूल’ सैक्टर 40 में शिक्षण कार्य कर रहा हूं।
Representative Work :
तमाशाई तमाशा करते हैं
कभी ग़ज़ल कभी कविता पढ़ते हैं
वो चाहते हैं ये तमाशा बदलाव ले आए
ठंडे पड़े चूल्हे में थोड़ी आग ले आए
मगर जनता को है मालूम
तमाशा रोज़ होता है
उसे सच मान लेना तो दिमागी बोझ होता है
वो ताली बजाते हैं
वो अपने घर को जाते हैं
मंचों के ये सारे खेल
ना बदलाव लाते हैं-2
सम्पर्क
Phone No : 9253297355
Email : vikasdhanda737@gmail.com
Address : B-44 Sector 39,Noida Uttar Pradesh